Chhattisgarh

CG में ‘जिंदगी की तलाश’: बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद 8 लोग अब भी लापता, मौत के धमाके के बाद अब तक नहीं मिल पाया कोई सुराग…

Bemetara Factory Blast: बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में ग्राम पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों के गायब होने की जानकारी मिली है, जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

10 लोगों की हुई मौत

बता दें कि शनिवार को बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में ग्राम पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था. ब्लास्ट का शिकार हुए लोगों के चिथड़े उड़ गए थे. ब्लॉस्ट का असर फैक्ट्री के कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया है. वहीं फैक्ट्री के आसपास स्थित कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है.

CCTV फुटेज भी आया था सामने

बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और आसमान में धुएं का गुबार छा गया. विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि जहां सीसीटीवी लगा था वह इलाका हिल गया. विस्फोट के बाद लोगों को मदद के लिए घटनास्थल की ओर भागते देखा गया था.

Show More

Related Articles

Back to top button