Chhattisgarh
CG BREAKING : नारायणपुर में नक्सल मुठभेड़, 8 माओवादी ढेर
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T185645.154.jpg)
नारायणपुर. अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़े हुई है. जिसमें 8 नक्सली मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में दो दिन से कोंडागांव नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर आईटीबीपी, डीआरजी, जिला बल के जवानों द्वारा नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. इसी दौरान ये मुठभेड़ होने की खबर है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T185645.154-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : बीजापुर में IED की चपेट में आया जवान, मद्देड़ थाना क्षेत्र की घटना