हैवानियत की काली रातः बारी-बारी से 6 आरोपियों ने 13 साल की बच्ची का किया रेप, दरिदों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-07T143828.331.jpg)
Jashpur 13 year old girl gangraped: जशपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां शादी से लौट रही नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर 4 नाबालिग समेत 6 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Narayanpur Naxal Attack Viral Video: बंदूकों और गोलियों की आवाज से दहल उठा अबूझमाड़ का जंगल, नक्सलियों ने दागे BGL रॉकेट लॉन्चर
बता दें कि पूरी घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है. जहां 4 जून की रात 13 साल की लड़की अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी. तभी रास्ते में आरोपी मनोज कुमार 2 नाबालिग साथियों के साथ नशे में धुत खड़ा मिला. जिसके बाद तीनों ने लड़कियों को पकड़ने की कोशिश की.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-07T143828.331-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें- अब फंस गई BJP ? MODI के सामने चैलेंज ही चैलेंज, अन्निवीर, UCC को लेकर Nitish Kumar की पार्टी का बड़ा बयान…
इस दौरान आरोपी उसे घसीटते हुए जबरदस्ती जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद दूसरा आरोपी प्रवीत पैंकरा भी अपने 2 नाबालिग साथियों के साथ वहां पहुंच गया. इस तरह सभी 6 आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता सुबह 3 बजे उनके चंगुल से छूटकर रोती हुई घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई. घटना के पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने सभी आरोपियों को धरदबोचा.