National

सड़क में बिछी लाशें ही लाशें… श्रमिकों से भरे ऑटों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, 5 की चली गई जान, 6 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग…

Jharkhand Road Accident: गढ़वा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां श्रमिकों से भरे ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 अन्य गंभीर बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के नजदीक हुआ. थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बताया कि 12 लोग ऑटो रिक्शे में सवार होकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे और उन्हें गुजरात जाने वाली ट्रेन पर सवार होना था. रास्ते में उनके ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, SEX और डर्टी गेमः युवक ने मां-बेटी का किया रेप, VIDEO बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ…

हादसे का शिकार हुए सभी लोग घर से बाहर मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं. सभी पीड़ित मजदूरी करने के लिए ही गुजरात जा रहे थे. इन्हें जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में सवार होकर गुजरात जाना था. इसी वजह से सभी लोग श्री वंशीधर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. गुजरात के जामनगर में इन्हें रोजगार की तलाश करनी थी, लेकिन उससे पहले ही इनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बाप का घिनौना पापः 4 दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का रेप करता था पिता, हो गई प्रेग्नेंट, जानिए दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात…

ट्रक और ऑटो की टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद सभी 12 यात्रियों समेत ऑटो रिक्शॉ पुल के नीचे गिर गया. आस-पास के लोगों ने जीसीबी की मदद से ऑटो को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसा उस वक्त हुआ जब ये मजदूर ट्रेन में सवार होने के लिए अपने गांव से निकले और श्री बंशीधर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. पाल्हे गांव में पास शिव मंदिर के पास यह हादसा हुआ.

Show More

Related Articles

Back to top button