CG में एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः बाइक सवार 3 युवक भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार, मौके पर मौत
रायगढ़. जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. जहां 3 मोटसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई है. घटना सके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. तीनों के शव को रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बता दें कि पूरी घटना पूर्वांचल स्थित ओडिशा मार्ग पर झरिया के पास देर रात कनकतोरा से वापस आते वक्त घटी है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से बाइक से नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ है. जिसके बाद तीनों ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक इंडस सिनर्जी लिमिटेड के केंटीन के कर्मचारी हैं, जो ठेकेदार रजत के अंडर में काम करते थे. मृतकों में दो सारंगढ़ जिले के हैं तो एक रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र का निवासी है. घटना में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान उमेश ,संजय पटेल और टिकेंद्र के रूप में हुई है.