ChhattisgarhCrime

CG में ‘गुंडाराज’: दिनदहाड़े 14 लाख रुपए से भरा बैग लूट ले गए 3 लुटेरे, जानिए शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम…

Loot in Rajnandgaon: जिले से दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना को 3 शातिरों ने अंजाम दिया है. जिसकी जानकारी मैनेजर ने दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि पूरा मामला चिचोला चौकी क्षेत्र का है. जहां मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घोड़ातालाब स्थित मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई (30) पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करने अपनी बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. फिर 14 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए.

जानकारी के अनुसार, लूट से बचने के लिए मैनेजर ने भरसक कोशिश की, जिससे मैनेजर के दोनों हाथों में चोट आई है. घटना के बाद तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद नेशनल हाईवे के अलावा आसपास की प्रमुख सड़कों पर जाम लगा दिया. 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कैद हुई है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button