21 June Rashifal : इन जातकों को मिल सकता है शुभ समाचार, इन लोगों की राजनीति में बढ़ेगी प्रतिष्ठा, जानिए अपना राशिफल

21 June Rashifal. मेष- यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कुछ भी लेकर खाना आपके लिए घातक सिद्ध होगा. मार्ग में किसी जानवर के कारण दुर्घटना हो सकती है. परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन से कारण बाद विवाद हो सकता है.
वृषभ- शुभ समाचार मिलेगा. ग्रह गोचर भाग्य विकास में सहायक है. विचारधारा योजना को कार्य रूप देने में सफलता मिलेगी. अतीत के संदर्भ में नहीं खोज का लाभ मिलेगा. रोजमर्रा के कामों में उतार चढ़ाव होगा.
मिथुन- आज अनावश्यक कार्य सामने आ सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. किसी महत्वपूर्ण परियोजना की कमान मिल सकती है. लेखन वर्गों को उनके अच्छे लेखन के लिए प्रशंसा मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा की सराहना होगी.
कर्क- सरकार में बैठे लोगों को अपने उच्च पदस्थ लोगों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. न्याय व्यवस्था में कार्यरत लोगों को उनके द्वारा किए गए निर्णय के लिए मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
सिंह- अपने काम खुद करें. किसी अन्य के भरोसे छोड़ने पर कार्य बिगड़ सकता है. जायदाद के पुराने मामलों में लाभ होगा. वरिष्ठों से मतभेद हो सकता है. जो लोग जीवनसाथी के गुजार जाने से अकेले रह गए हैं उनका पुनर विवाह हो सकता है.
कन्या- आप अपना कार्य छोड़कर फालतू इधर-उधर घूमते रहेंगे. परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में डिमोशन हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके खिलाफ आ सकता है.
तुला- कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. जीत आपकी ही होगी. व्यापार में साज सज्जा के प्रति रुचि अधिक रहेगी. सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. विदेशी यात्रा पर जा सकते हैं.
वृश्चिक- अपने महत्वपूर्ण कार्य करने की योजना बनेगी. किसी अन्य पर न छोड़े. किसी बड़ी व्यापारिक योजना की कमान आपको मिल सकती है. तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा पूर्ण होगी. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी.
धनु- संगीत से जुड़े लोगों को मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. व्यापारिक क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. स्थानांतरण का प्रयोग है. नौकरी पेशा वर्ग फायदे में रहेगा. किसी की कही सुनी बातों में न आए. हरि भजन, देव दर्शन, यात्रा का संयोग बनेगा.
मकर- किसी नए आगंतुक का घर आगमन होगा. विरोधी की गतिविधियों का ध्यान रखें. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. परिवार में व्याप्त तनाव खत्म होगा. रोजगार का अवसर मिलेगा.
कुंभ- यात्रा में कोई कीमती वस्तु गुम हो सकती है. नौकरी में पद अवनत हो सकते हैं. आध्यात्मिक कार्य में मन नहीं लगेगा. व्यापार में जमा पूंजी लगाने पर भी अपेक्षित सफलता न मिलने से मन खिन्न होगा.
मीन- वाहन सुख उत्तम रहेगा. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. किसी सामाजिक कार्य में सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति का सानिध्य मिलेगा. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.