National

21 April Rashifal : इस राशि के जातकों को राजनीति में मिल सकता है पद, इन लोगों को मिल सकती है खुशखबरी, जानिए क्या है आपका राशिफल

मेष- दिन की शुरुआत शुभ होगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. बेरोजगार को रोजगार मिल सकता है. राजनीति में आपको मनचाहा पद मिल सकता है. मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भागदौड़ करना पड़ सकता है.

वृषभ- व्यापार में ऐसी सफलता मिलेगी जो आपने सोची नहीं होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई लिखाई में व्यस्त रहेंगे.

मिथुन- कार्य क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है. व्यापार में आपकी लगन से अच्छा लाभ मिल सकता है. नौकरी में ट्रांसफर में मनचाही जगह मिल सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र व्यवसाय में सहयोगी सिद्ध होगा. जमीन खरीदने में परेशानी आ सकती है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

कर्क- व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी.

सिंह- बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन को सुकून का अनुभव होगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा हानि हो सकती है.

कन्या- नए उद्योग धंधे को लेकर व्यस्त हो सकते हैं. सत्ता में बैठे व्यक्ति से निकटता आएगी. व्यापार में आई बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक कार्य में अपनी सच्ची लगने और ईमानदारी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे.

तुला- बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी तलाश रहे लोगों के नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर हो सकती है. राजनीति में आपके नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी.

वृश्चिक- व्यापार में अपनी सूझबूझ से आप बड़ा विस्तार करने में सफल होंगे. किसी सामाजिक कार्य में आपको भाग लेने के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में प्रमोंशन की संभावना है. .

धनु- दिन की शुरुआत किसी खुशखबरी के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में भाग दौड़ करने की जरुरत रहेगी. इष्ट मित्रों के साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक होगा. अपने बुद्धि विवेक से निर्णय लें.

मकर- दोस्तों के साथ व्यवहार सहयोगात्मक कम रहेगा. संयम बनाए रखें. गुस्से पर कंट्रोल रखें. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी . शादी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें . कोई भी काम जल्दबाजी में न करें. विद्यार्थियों का अध्ययन में मन नहीं लगेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सोच समझकर निर्णय ले.

मीन- गाड़ी खरीदने का योग है. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. शासन सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से समाचार मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button