‘कोई अपराधी नहीं बचेगा’: बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में 200 उपद्रवियों की गिरफ्तारी, 7 FIR दर्ज
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-11T155055.455.jpg)
Balodabazar Collectorate Arson Case: सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत का घेराव कर पथराव भी किया था. वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी. पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी हुई थी. बताया जा रहा है कि इस बीच उपद्रवियों ने करीब 75 बाइक, 20 कार और 2 फायर ब्रिगेड गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में भी आगजनी की. जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. इस मामले में अब 200 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं 7 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-11T155123.295.jpg)
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार आगजनी मामले में कलेक्टर और एसपी बलौदा बाजार समेत उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर आगजनी और उपद्रव को लेकर समीक्षा की है. इस दौरान आगजनी में हुए नुकसान की जानकारी ली. कलेक्टर केएल चौहान का कहना है कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी का आंकड़ा 200 पहुंचा है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-11T155245.833.jpg)
वहीं मामले को लेकर एसपी सदानंद कुमार का कहना है कि निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब तक 7 एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. आरोपियों की पहचान की जा रही है.
गुफा में हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है. यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से जानी जाती है. जहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई थी. इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया था. इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है.