काल के गाल में समाई 2 जिंदगीः खाईं में वाहन गिरने से 2 जवानों की मौत, 1 जवान और वाहन चालक घायल
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T175002.176.jpg)
बलरामपुर. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मालवाहक वाहन के खाई में गिरने से सीएएफ के दो पुलिस जवानों की मौत हो गई. दुर्घटना में सीएएफ का एक जवान और वाहन चालक घायल हुए हैं. घटना झारखंड राज्य की सीमा से लगे पुंदाग और भुताही गांवों के बीच हुई.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP का पूरे शिक्षण संस्थानों पर कैप्चर’: नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे Paper Leak नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर रोकना नहीं चाहते, Rahul Gandhi का हमला…
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएएफ की 10वीं बटालियन की ‘डी’ कंपनी को जिले के रामचंद्रपुर से पुंदाग स्थानांतरित किया गया है. इस प्रक्रिया में सुरक्षा कर्मियों, सामान और अन्य सामग्रियों को बसों और ट्रकों के जरिए शिविर के नए स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था. तब परिवहन में लगा एक बड़ा ट्रक बंदरचुआ गांव से आगे नहीं जा सका. इस दौरान वहां से ट्रक में लदे सामान को शिविर स्थल तक पहुंचाने के लिए एक छोटा मालवाहक वाहन भेजा गया. एक बार सामान ढोने के बाद जब वाहन दूसरी बार सामान ले जा रहा था, तब वाहन चालक ने पहाड़ी के एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिरकर एक पेड़ से टकरा गया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T175002.176-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें-‘मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार’: NEET और UGC-NET Paper Leak होने से 1.75 करोड़ छात्र प्रभावित, कांग्रेस बोली- सरकार खौफ में है कि…
पुलिस अधिकारी ने बताया, ”इस घटना में उत्तर प्रदेश के निवासी हवलदार फतेह बहादुर और छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई और आरक्षक प्रताप सिंह और वाहन चालक घायल हो गए.” उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है.