Chhattisgarh

दहशत में दहशतगर्द: 1 इनामी माओवादी दंपत्ति समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इन बड़ी घटनाओं के दे चुके हैं अंजाम…

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक इनामी माओवादी दंपती समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया.

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के अंतर्गत प्लाटून नंबर दो में ‘प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर’ मुन्ना मोड़ियाम (23), मुन्ना की पत्नी जननी मोड़ियम (23) और राजू पूनेम (29) शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुन्ना के सिर पर पांच लाख रुपये तथा जननी और राजू के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्समर्पण करने का फैसला किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों में आग लगाने, पुलिस दल पर हमला करने और बारूदी सुरंग विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के 25-25 हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है जबकि 273 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button