Terrorist attack on Bus : श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों का हमला, 40 से 50 राउंड की फायरिंग, 10 की मौत, घायलों में ज्यादातर लोग यूपी के
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-7.jpg)
जम्मू-कश्मीर. शिवखोरा में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भी बस पर फायरिंग कर दी थी (Terrorist attack on bus). इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे में ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-7-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड गोलीबारी की. जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी. जिससे उसने बस का कंट्रोल खो दिया और बस 200 फीट खाई में जा गिरी.
इसे भी पढ़ें : अरे बाबा ! ऐसा जुगाड़… अंडरवियर में छिपाकर ले आए 5 करोड़ से अधिक का सोना, जानिए फिर कैसे फैल हो गया मास्टरप्लान…
मृतकों में 7 लोगों की पहचान हुई है. 2 मृतक रूबी और अनुराग वर्मा बलरामपुर के रहने वाले हैं. वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं. इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं.