ये कैसी सिक्योरिटी ? पीएम के लिए राजभवन के चारों ओर पुलिस का पहरा, फिर भी आसानी से सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए निकल गए युवक, देखिए VIDEO

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर आने वाले हैं. वे आज रात राजधानी में ही रुकेंगे. इसे लेकर राजभवन में विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन सोमवार को एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, पीएम आज रात राजभवन में ही रुकने वाले हैं. जिसके चलत राजभवन के चारो तरफ टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. आसपास पुलिस और जवानों का पहरा है. लेकिन सोमवार को एक युवक इस सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए निकल गया. हुआ ये कि आकाशवाणी चौक काली मंदिर जाने वाली रोड के राजभवन गेट पर तीन लेयर में पुलिस की सुरक्षा थी. इसी बीच एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ फर्राटे भरते हुए बाइक से आ रहा था. उसने पहला घेरा तोड़ा, फिर दूसरा तोड़ा और तीसरा घेरे में खड़े पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए भाग निकला.
युवक एक के बाद एक घेरा पार करता गया, लेकिन पुलिसकर्मी उसे रोक नहीं पाए. अब इसे पुलिस की लापरवाही कहें या ढीली सुरक्षा कहें ? क्योंकि यदि एक साधारण सा युवक जब इतनी आसानी से सुरक्षा घेरा पार कर सकता है, तो सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी हो जाता है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कितनी आसानी से युवक भाग निकला.
देखिए वीडियो-