NationalPolitics

मोदी के मंत्री की गुंडई: ‘बैठ बे… एक झापड़ में दिमाग सही हो जाएगा’, पानी की समस्या बताने पर अजय मिश्र टेनी ने दी धमकी, देखें VIDEO

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को किया जाना है. ऐसे में तमाम नेता जनता की समस्य़ा जानने और उनसे वोट मांगने पहुंच रहे हैं. लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी भी लोगों से मिलने पहुंचे थे. जहां जनसभा में एक युवक ने पानी की समस्य़ा उठाई तो मोदी के राज्य मंत्री अजय मिश्र गुंडई पर उतर आए. बौखलाहट इतनी थी कि उन्होंने तमाचा तक मारने की बात कह डाली. अब मोदी के सांसद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा की जमकर फजीहत हो रही है.

बता दें कि लखमीपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी भाजपा से सांसद हैं. इस बार भी उन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है. चुनावी समर के बीच अजय मिश्र एक सभा को संबोधित करने बंसतापुर ग्रामसभा क्षेत्र के सेमरीपुरवा में पहुंचे थे. जहां एक ग्रामीण ने पानी कोे समस्या उनके सामने जैसे ही रखी वे भड़क उठे और बदसलूकी पर उतर आए. अजय मिश्र ने युवक को धमकाते हुए कहा, एक झापड़ में दिमाग सही हो जाएगा. बैठ बे… जमीन पर बैठ.

अब इस मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस ने भी अजय मिश्र टेनी का वीडियो शेयर करते हुए हमला बोला है. कांग्रेस ने लिखा, गांव वाले का कसूर बस इतना था कि उसने गांव में पानी की सप्लाई न होने की शिकायत कर दी. ये मोदी सरकार का असल चेहरा है, जहां देश के गरीब लोगों को गाली देकर कहा जाता है- जमीन पर बैठ और अपने अमीर दोस्तों के लिए कालीन बिछाई जाती है.

Show More

Related Articles

Back to top button