Technology

इस एक ऑप्शन से आप AC COACH में FREE में कर सकते हैं यात्रा

गर्मियों का दिन है. कहीं भी जाना है तो एसी जरुरी है. हर कोई चाहता है कि वह ऐसी में आराम से सफर करे. खासकर ट्रेन की बात करें तो आराम, साफ-सफाई, सुरक्षा के लिहाज से एसी कोच में हर कोई सफर करना चाहता है. लेकिन कुछ कारणों से लोग एसी में सफर नहीं कर पाते हैं. क्योंकि कई बार सीट उपलब्ध नहीं होती है. कभी वेटिंग लिस्ट लंबी रहती है. बजट भी एक कारण होता है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑप्शन के बारे में जिससे आप फ्री में एसी कोच में यात्रा कर सकते हैं.

आगर आपने स्लीपर क्लास में अपना टिकट बुक किया है तो आपके लिए ऑटो अपग्रेडेशन (Auto Upgradation) एक अच्छा विकल्प है. इससे आप मुफ्त में अपनी टिकट अपग्रेड करा सकते हैं. जब कभी भी आप टिकट बुक करते हैं तो इस दौरान एक ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन आता है. जिसे आपको टिक करना है. इस सुविधा की शुरुआत रेलवे ने 2006 में की थी. ये ऑप्शन रिजर्वेशन फॉर्म में भी होता है और ऑनलाइन या आईआरसीटीसी (IRCTC) में टिकट बुकिंग के दौरान भी आप ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं.

First AC तक ऐसे करा सकते हैं फ्री अपग्रेडेशन

टिकट बुकिंग के दौरान यात्री थर्ड एसी (Third AC), सेकंड एसी (Second AC) और फर्स्ट एसी (First AC) क्लास में अपनी सीट को अपग्रेट करा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ यात्री मुफ्त में या फिर शुक्ल का भुगतान करने के बाद ले सकते हैं. यदि टिकट बुक करने के दौरान ऑटो अपग्रेड ऑप्शन पर आपने टिक किया है तो फ्री में टिकट अपग्रेड कराई जा सकती है. लेकिन इसके लिए ट्रेन में अतिरिक्त सीट (या जब कोई सीट खाली हो) होनी चाहिए. वहीं अगर आप यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान ऑटो अपग्रेडेशन कराना चाहते हैं तो उस समय आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुछ शर्ते होती हैं. जिन्हें ध्यान में रखना जरुरी है.

Show More

Related Articles

Back to top button