Chhattisgarh

बस्तर में खूनी खेल क्यों खेल रहे नक्सली ? BJP नेता को धारदार हथियार से मारा, गृहमंत्री ने की थी मुख्यधारा में लौटने की अपील

Naxalites killed BJP leader in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. शनिवार को नक्सलियों ने जनपद सदस्य एवं सहकारी प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह तोयनार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. मामला तोयनार थाना क्षेत्र का है.

Naxalites killed BJP leader in Bijapur: जानकारी के मुताबिक, तिरूपति कटला की गर्दन और छाती पर कई बार हमला किया गया. हमले के बाद नक्सली मौके से भाग गए, वहीं उन्हें तिरूपति कटला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साल के भीतर बस्तर में अब तक 9 बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है.

मुख्यधारा में लौटने की नसीहत

बता दें कि डिप्टी CM विजय शर्मा ने जनवरी में कहा था कि नक्सली वार्ता करें और मुख्यधारा में लौटे. अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि अगर फिर भी ये सब रहा तो समाज के दर्द का हिसाब किया जाएगा.

9 दिसंबर को कोमल मांझी की हत्या कर दी गयी थी

Naxalites killed BJP leader in Bijapur: इससे पहले 9 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीजेपी नेता कोमल मांझी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. सुबह मंदिर से लौटते समय सादे कपड़े पहने नक्सलियों ने कोमल मांझी को पकड़ लिया और उसका गला रेत दिया. नक्सलियों ने उन पर आमदई माइंस में दलाली का आरोप लगाया था. घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है.

Show More

Related Articles

Back to top button