भगवान को कौन बचाएगा ! शिवलिंग के साथ अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़, कई मंदिर की मूर्तियों को तोड़कर कर चुके हैं खंडित

बिलासपुर. कहते है न मुसीबत पड़ने पर इंसान भगवान को याद करता है. लेकिन जो मामला सामने आया है, उससे तो साफ है कि भगवान भी खतरे में हैं. खतरा किसी और से नहीं बल्कि इंसानों से ही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ कर खंडित कर दिया है.

बता दें कि, सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेलर में देवी-देवताओं के मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है, जिसे अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. लोगों में घटना को लेकर काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ये पहली दफा नहीं है जब भगवान शिव की मूर्ति को तोड़ा गया है. इससे पहले भी गांव के कई देवी-देवताओं के मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति को खंडित किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. हालांकि, गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घटने के बाद भी पुलिस इन मामलों में अंकुश लगा पाने में नाकमयाब रही है.