CrimeNational

‘मोहब्बत’ के खंजर से खूनी खेलः लड़की को प्रपोजल इंकार करना पड़ा मंहगा, फिर सनकी आशिक ने जो किया…

CRIME NEWS: इश्क में पड़े लोग कब क्या कर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में पड़े एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया तो ठुकरा दिया. जिसके बाद सनकी आशिक ने गुस्से में आकर घर में सो रही लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला कर्नाटक के हुबली के बेंडिगेरी इलाके का है. जहां एक लड़की को प्यार न करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. लड़के ने लड़की से अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन लड़की ने उसके प्यार को रिजेक्ट कर दिया. बस इसी बात से गुस्साए आशिक ने खूनी साजिश रची और घर पर सो रही लड़की को जाकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बेंडिगेरी थाना इलाके में अंजलि नाम की एक लड़की की हत्या हुई है. हमलावर ने घर के अंदर घुसकर उसकी चाकू मारकर हत्या की है. हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button