Technology
अब नहीं ले पाएंगे Screenshot, WhatsApp लाने वाला है ये नया फीचर

WhatsApp लगातार अपने फीचर्स अपडेट करता रहता है. अब ये जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने वाले फीचर पर काम कर रही है. अब इसे iOS के लिए पेश करने की तैयारी है. माना जा रहा है कि ये फीचर यूजर्स के प्रोफाइल फोटो के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाने में मदद करेगा.

Android फोन में WhatsApp Beta वर्जन में अभी यूजर्स किसी दूसरे के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉ्टस नहीं ले सकते हैं. हालांकि अभी ये फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर भी नहीं आया है.
यानी अब ये फीचर आने के बाद यूजर किसी के भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. माना जा रहा है कि यह फीचर फोन में दिए गए स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन के लिए भी होगा. हालंकि इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.