फैंस हूटिंग कर हार्दिक पांड्या को दिखा रहे थे नीचा, फिर विराट कोहली ने किया ऐसा कि जीत लिया दिल..
मुंबई औऱ आरसीबी के बीच वानखेड़ें में मुकबला खेला गया, जिसमें आरसीबी को ७ विकेट से हार मिली.
इस मुकाबले में एक बार फिर हार्दिक पांड्या को फैंस के हूटिंग का शिकार होना पड़ा.
जब से पांड्या गुजरात की कप्तानी छोड़कर रोहित की जगह मुंबई के कप्तान बने हैं, उन्हें ग्राउंड में ट्रोल किया जाता है.
आरसीबी के मुकाबले में भी पांड्या को बू-बू करके ट्रोल किया जा रहा था.
पांड्या की हूटिंग को देख विराट कोहली ने तुरंत दर्शकों को इशारों में हूटिंग करने से मना किया.
विराट कोहली ने दर्शकों से हार्दिक पांड्या का हौसला बढ़ाने के लिए कहा.
उसके बाद ग्राउंड में मौजूद सभी लोग हूटिंग छोड़ हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाने लगे.