I LOVE YOU भूमि मैम..! स्टूडेंट ने आंसरशीट पर उतार दी अपनी भावनाएं
एक स्टूडेंट ने अपनी आंसरशीट में अपनी टीचर के लिए आई लव यू लिखा है. जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्टूडेंट ने अपनी कॉपी में टीचर की काफी तारीफ भी की.
ये कॉपी छठी क्लास के एक बच्चे ने लिखी है.
टीचर ने बाकायदा उस पर राइट टिक भी किया है और उसे अपने X अकाउंट पर शेयर भी किया है.
बच्चे ने लास्ट में लिखा है कि हमारी भूमि मैम सबसे अच्छी हैं. सभी टीचर इसी तरह हों तो बच्चे बड़े ही मन से पढ़ेंगे.
बच्चे की इस आंसरशीट पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं.