MI vs RCB IPL 2024: मुंबई और आरसीबी के बीच मचेगा घमासान, जानिए कौन जीतेगा मैच?
आईपीएल का 25वां मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई अपने 4 में से 3 मुकाबले हार कर आ रही है. वहीं आरसीबी को 5 में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों का बल्ला इस मैदान में खूब बोलता है.
हेड टू हेड मुकाबले में आरसीबी और मुंबई के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. मुंबई ने 18 और आरसीबी ने 14 मुकाबले जीते हैं.
पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां शुरुआत के कुछ ओवरों में गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है.
वानखेड़े में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली टीम को मदद मिलती है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होते हैं.