राहुल गांधी की राह पर चलने लगे पीएम मोदी ?

लोकसभा का चुनाव अब अपने अंतिम दौर पर पहुंच गया है. 1 जून को सातवे और आखरी चरण के लिए मतदान होना है.

इससे पहले पीएम मोदी को लेकर एक खबर सामने आई है. जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या पीएम मोदी राहुल गांधी की राह पर चल रहे हैं.

दरअसल, पीएम मोदी 30 मई को कन्याकुमारी जाने वाले हैं. जिसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है.

जयराम ने इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कनेक्ट किया है.

जयराम ने पीएम मोदी पर निशाना भी साधते हुए कहा कि निवर्तमान प्रधानमंत्री अपने रिटायर्ड लाइफ़ यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

बता दें कि पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक दिन रात ध्यान करेंगे.