…तो 7 रन बनाते ही विराट कोहली ध्वस्त कर देंगे ये बड़ा रिकार्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ देंगे पीछे…

IPL 2024: आरसीबी और हैदराबाद के बीच आईपीएल का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीजन आरसीबी की ओऱ से विराट कोहली का बल्ला खून रन बरसा रहै है. इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने की सूची में कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली के पास ऑरेंज कैप है. ऐसे में कोहली के पास इस मुकाबले में खास रिकार्ड बनाने का मौका है.
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ अगर कोहली 7 रन बना देते हैं तो कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली एलेक्स हेल्स के रिकार्ड को तोड़ देंगे. हेल्स ने टी-20 फार्मेट में 12,319 रन बनाएं हैं. वहीं कोहली ने 365 पारियों में 12,313 रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में कोहली के नाम 93 अर्धशतक है. वहीं 9 शतक भी शामिल है.

कौन है टी-20 का बॉस
टी-20 क्रिकेट के बॉस की बात की जाए तो सबसे आगे क्रिस गेल हैं. गेल ने टी-20 फार्मेट के 463 मुकाबले खेले हैं. गेल हर जगह गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. गेल के नाम 455 पारियों में 14,562 रन है. वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 13,360 रन 503 पारी में बनाए हैं. तीसरे पायदान पर कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने 586 पारियों में 12,900 रन ठोंके हैं. अगर कोहली 7 रन बना देते हैं तो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ जाएंगे.