…’तो मैं चला जाऊंगा’: Virat Kohli ने बता दिया कब लेंगे संन्यास, फैंस की बढ़ी धड़कने, देखें VIDEO…

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का वो नाम है, जिसके लिए करोड़ों फैन्स की धड़कने धड़कती है. इसकी वजह है विराट की तूफानी बल्लेबाजी. कुछ इसी अंदाज में विराट कोहली इस सीजन आईपीएल में भी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेलकर 661 रन बनाया है. वहीं अब उनकी टीम का अंतिम मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

बता दें कि 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में करो या मरो का मुकाबला है. इस महामुकाबले से पहले आरसीबी के एक कार्यक्रम में विराट कोहली से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया. इस दौरान कोहली ने कहा, ‘मैं कुछ अधूरा छोड़कर अपने करियर का अंत नहीं करना चाहता हूं. एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे. इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं, तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ने में मदद करती है.’
विराट का इंटरनेशल करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने 292 वनडे मैचों में 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं कोहली ने 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.