Chhattisgarh
CG BREAKING : लाल आतंक की कायराना करतूत, रास्ते में लगाया IED, चपेट में आने से निर्दोष ग्रामीण की मौत

बीजापुर. माओवादियों के द्वारा प्लांट प्रेशर आईडी की चपेट में आने पर एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण मुन्ना भारती डुमरीपालनार से गंगालूर जा रहा था. इसी दौरान वह डुमरीपालनार के नजदीक आईईडी के चपेट में आ गया.

एसपी जितेंद्र यादव ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुन्ना भारती बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला था. डुमरीपालनार से जाते वक्त ये घटना हुई. मामला मिरतुर थानाक्षेत्र का है.