वो लोग घर आए और मां को साथ ले गए..! प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़, पीड़िता लापता, एचडी रेवन्ना के खिलाफ FIR

प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में रेवन्ना परिवार की परेशानियां कम नहीं हो रही है. अब इस मामले में प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. दरअसल, इस मामले से जुड़ी एक पीड़िता लापता हो गई है. जिसके बेटे ने रेवन्ना परिवार पर अपनी मां के अपहरण का आरोप लगाया है और रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

FIR के मुताबिक महिला ने 3 साल पहले उसके घर और फार्महाउस का काम छोड़ चुकी थी. अब चुनाव से कुछ दिन पहले कृष्णराजनगर तालुका का सतीश बबन्ना महिला के घर आया और उसे अपने साथ ले गया. 26 अप्रैल को महिला घर लौट आई, लेकिन 29 अप्रैल को बबन्ना फिर महिला को ले गया. उसने कहा कि रेवन्ना की मां भवानी ने महिला को बुलाया है.
परिवार को मिली थी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक बबन्ना ने महिला और परिवार वालों को चेतावनी दी थी कि वे पुलिस से बात न करें. युवक ने FIR में बताया है कि “1 मई को मेरे कुछ दोस्तों ने मेरी मां के बारे में पूछा. मैंने अपनी मां के बारे में जानने के लिए बबन्ना को फोन किया तो उसने कहा कि मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे जमानत लेनी होगी.” इसी के बाद युवक ने मां के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.
पूर्व विधायक का हाथ होने का संदेह
मीडिया को बताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि “पुलिस अभी तक महिला का पता नहीं लगा पाई है. हमें संदेह है कि इसके पीछे एक पूर्व विधायक का हाथ था. ऐसी जानकारी मिली है कि प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो में शामिल कुछ पीड़ितों से संपर्क किया गया है. हो सकता है कि उन्हें मामले दर्ज करने से रोका जाए.”