Chhattisgarh
बाल-बाल बच गई जानः CG में स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क हादसे का शिकार, ड्राइवर की इस लापरवाही से खतरे में पड़ी जिंदगी

कोरबा. जिले में स्कूल बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हुई है. घटना के वक्त वैन में 7 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को इलाज के लिए दीपका के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दीपका पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटना के बाद ड्राइवर की लापरवाही पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है.

बता दें कि सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका से छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को छोड़ने प्रगति नगर जा रही थी. घटना के वक्त वाहन चालक मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. जिसके बाद गाड़ी सीधी सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. हादसै के बाद चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार, स्कूली वैन को नाबालिग ड्राइवर चला रहा था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर परिजनों ने सवाल खड़ा किया है.