काउंटडाउन शुरू… पहले चरण की वोटिंग के लिए महज 5 दिन शेष, नेताओं का दौरा जारी, आज दंतेवाड़ा और बालोद में हुंकार भरेंगे राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए महज 5 दिन ही बच गए हैं. ऐसे में पहले चरण की सीट के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे बालोद और दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

राजनाथ सिंह पहले दंतेवाड़ा जाएंगे. जहां जावंगा एजुकेशन सिटी वे सभा में शामिल होंगे. इस दौरान वे बस्तर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए वोट मांगेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साथ ही भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद महारैली को भी संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दंतेवाड़ा के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री बालोद जाएंगे. जहां वे जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और भाजपा के पक्ष में विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर चुनावी हुंकार भरेंगे. वे शाम 4:15 बजे बालोद पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रायपुर के लिए वापस रवाना होंगे.