CG में एक साथ 3 जिंदगियां खत्मः पति-पत्नी और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या, ट्रिपल मर्डर की जांच में जुटी खाकी…

कोरबा. जिले से ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पति-पत्नी और मासूम बच्ची को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है.
बता दें कि पूरी घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकरीचोली गांव का है. जहां बीती रात हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्यारों ने जयराम रजक, पत्नी सुजाता रजक और 2 साल की मासूम बेटी जयसीका पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है.

जानकारी के अनुसार, तीनों के शरीर में धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए हैं. मां और बेटी की हत्या पंलग पर की गई है. दोनों का शव बेड पर ही मिला है. वहीं जयराम की लाश जमीन पर पड़ी मिली है. हत्या के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
ये हो सकती है हत्या की वजह !
जयराम ठेकेदारी का काम करता था. ऐसे में इस हत्या को पैसों के लेन-देन से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पैसों के लेन-देन की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर ट्रिपल मर्डर के पीछे की असल वजह क्या है.