छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रिक्ट जजों का ट्रांसफर: कई अपर सत्र न्यायाधीश और सिविल जज बदले गए, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

Transfer of District Judges of Chhattisgarh: हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के 5 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें महासमुंद, कोरिया, कांकेर, जशपुर और कोरबा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल हैं। बुधवार शाम को जारी आदेश के तहत 17 जजों को प्रमोशन दिया गया है.
Transfer of District Judges of Chhattisgarh: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ उन्हें क्लास 2 से क्लास 1 बनाया गया है और विभिन्न जिलों में पोस्टिंग दी गयी है.
Transfer of District Judges of Chhattisgarh: हाईकोर्ट ने बुधवार को 5 जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सिविल जजों के तबादला आदेश जारी किए। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार ने मुख्य न्यायाधीश की सहमति से 3 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सुपर टाइम स्केल भी दे दिया है.
चार सिविल जजों को द्वितीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी में पदोन्नत कर नये स्थानों पर पदस्थापित किया गया है. एक जिले में सिविल जज क्लास वन को प्रमोशन देकर सीजेएम बनाया गया है.
Transfer of District Judges of Chhattisgarh: रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एट्रोसिटी कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के मुताबिक 17 जजों को प्रमोशन दिया गया है, जिनमें से 15 को क्लास टू से प्रमोट कर दूसरे जिलों में क्लास वन में पोस्ट किया गया है.
इन जजों का हुआ ट्रांसफर
अलग-अलग स्थानांतरण आदेशों में डोंगरगढ़ में सिविल जज वर्ग प्रथम और एसीजेएम के पद पर पदस्थ सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा जिले का सीजेएम बनाया गया है। उनके स्थान पर देवेन्द्र साहू को प्रतापपुर से डोंगरगढ़ तक सिविल न्यायाधीश वर्ग एक एवं एसीजेएम के पद पर पदस्थ किया गया है।
मोहम्मद जहांगीर तिगाला, सतीश कुमार खाखा, सत्येन्द्र प्रसाद और खिलेश्वरी सिन्हा को सिविल न्यायाधीश वर्ग 2 से पदोन्नत कर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 बनाया गया है, मोहम्मद जहांगीर तिगाला को मनेन्द्रगढ़ से बेमेतरा और सतीश कुमार खाखा को वाड्रफनगर से प्रतापपुर भेजा गया है।
5 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला
जारी आदेश के मुताबिक महासमुंद जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडे को कोरिया (बैकुंठपुर) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है. कोरिया से आनंद कुमार ध्रुव को कांकेर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है.
अनिता डहरिया को जशपुर से महासमुंद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है। रायपुर के एट्रोसिटी विशेष न्यायाधीश हिरेन्द्र सिंह टेकाम को जशपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विधिक सलाहकार सत्येन्द्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है।