National

‘कुछ घंटो में होगा धमाका’! तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने के धमकी, पुलिस सक्रिय, आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली. तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है. अज्ञात लोगों ने ईमेल के जरिए जेल को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसे देखते हुए तिहाड़ जेल में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को ये धमकी courtisgod123@beeble.com नाम की मेल आईडी से मिली है. जिसमें लिखा है कि आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं. ये सभी बम अगले कुछ घंटों में फटेंगे. बम को डीफ्जूज करने के लिए आपके पास कुछ घंटे ही बचे हैं. ईमेल में ये भी लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘Court’ समूह का हाथ है.

बता दें कि इन दिनों कई जगह पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल भेज गया था. वहीं अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें कि गुजरात में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button