भलाई का जमाना नहीं है… घायल का मुलाहिजा कराने ले जा रही थी पुलिस, साथियों ने आरक्षक के साथ ही कर दी मारपीट, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

रायपुर. पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है. जिसमें छत्तीसगढ़ के ग्राम सेमरा में एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर चंपारण पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं. जहां घायल राधेश्याम साहू को मुलाहिजा कराने के लिए पुलिस वाहन में बिठाया गया. इसी बीच ऐनू साहू और गणपत साहू नाम के ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रधान आरक्षक रामरतन साहू के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8:30 बजे सेमरा गांव में सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर चंपारण पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामरतन साहू, आरक्षक नवीन निर्मलकर और आरक्षक हुलास साहू के साथ मौके पर पहुंची. जहां हाइवा से एक्सीडेंट होने पर घायल हुए राधेश्याम साहू को मुलाहिजा कराने के लिए पुलिस वाहन में बिठाया गया. इसी बीच दोनों आरोपी पुलिस झगड़ने लगे और कहने लगे कि आरोपी को पकड़े बिना घायल को अस्पताल ले जा रहे हो. जिसके बाद घायल राधेश्याम को जबरदस्ती पुलिस वाहन से उतार दिया.
पुलिसकर्मी के इसका विरोध करने पर ऐनू साहू, गणपत साहू और राधेश्याम साहू सहित अन्य ग्रामवासियों ने गालीगलौच करते हुए रामरतन साहू के साथ मारपीट की फिर जमीन में धक्का दे दिया. जिससे रामरतन के बाएं गाल और बाएं हाथ के बीच की उंगली में चोट आ गई. इसके अलावा उसकी वर्दी के दो बटन और बिसिल कार्ड टूट गया. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. मामले में थाना गोबरा नवापारा ने रामरतन साहू की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.