आसमान से बरसेगी ‘आग’ ! CG, UP और दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, जानलेवा गर्मी बढ़ा रही मुसीबत, जानिए कितना चढ़ रहा पारा

Heat Wave in India: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. लोग घर से निकलने के लिए कतराते नजर आ रहे हैं. अब मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल पहले की अपेक्षा ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. ओडिशा के बरपीदा में तो तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में पारा 42 से पार जा चुका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में लू का असर देखा जा रहा है. ये असर आमतौर पर मई में दर्ज देखा जाता है. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में लू चल रही है. यानी लोगों को बचने की जरूरत है. तेज गर्मी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.

गर्मी का अलम ये है कि देश के कई बड़े शहरों में गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है. हालांकि, दिल्ली में अभी भी अपेक्षाकृत तापमान कम है. यहां पर अभी 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान है. लेकिन लखनऊ में पारा 41 डिग्री पर पहुंच चुका है. इसके अलावा पटना में पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है. रायपुर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, राजस्थान के कोटा में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया जा चुका है.