
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सत्ता हासिल करने भाजपा और विपक्षी दलों ने ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव के बीच सियासी दल वादों का सगूफा जनता के बीच छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं सभी दल एक-दूसरे में तीखा हमला भी बोल रहे हैं. इन सबके बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि “मोदी जी देश के अब तक के सबसे झूठे प्रधानमंत्री साबित हुए हैं’.
बता दें कि तेजस्वी यादव अथमलगोला के गंजपर में मुंगेर संसदीय सीट से राजद उम्मीदवार कुमारी अनिता के समर्थन में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा, लोकतंत्र में जनता मालिक होता है. आप लोगों की ताकत से हमें ऊर्जा मिलती है. भाजपा की कमर तोड़े बिना हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने भाजपा और मोदी पर हमला करते हुए आगे कहा कि झूठा वादा कर जनता को गुमराह कर सत्ता तो हासिल किया, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. भाजपा के लोग चाहे जितनी ईडी, सीबीआई लगा दे, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है, हम लोग इससे डरने वाले नहीं है.
वहीं तेजस्वी ने जनता से वादा करते हुए कहा, अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन (गरीबों की सरकार) बनी तो गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए, 2 यूनिट बिजली फ्री और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.