Technology

स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में आ रही टाटा की ये कार, टोयोटा टेजर, मारुति फ्रोंक्स और ह्युंडई i20 एन जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Tata अपनी गाड़ियों में लगातार कुछ ना कुछ अपडेट करता रहता है. अब कंपनी जल्द ही नया मॉडल लाने जा रही है. इस कार को टेस्टिं के दौरान स्पॉट किया गया है. ये टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार की स्‍पोर्टी वेरिएंट हो सकती है.

टाटा की इस नई कार का नाम है Tata Altroz Racer. इसके डैशबोर्ड में कुछ नया कलर टच और लेदर सीट कवर दिए जा सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले यूनिट, वॉइस असिस्टेंस के साथ सनरूफ दी जा सकती है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्तेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे.

खासियत

इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यही इंजन टाटा की नेक्सॉन एसयूवी में भी मिलता है. ये इंजन 5500 rpm पर 120bhp की पावर और 1750 से 4000 rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.

इससे हो सकता है मुकाबला

कीमत की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टोयोटा टेजर और मारुति फ्रोंक्स के टर्बो पेट्रोल मॉडल्स और हुंडई आई20 एन लाइन जैसी कारों से होगा. टाटा अल्ट्रोज रेसर को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था. इसके बाद इसे इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में फिर से प्रदर्शित किया गया और अब आखिरकार इसे लॉन्च किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button