National

रामलला के मस्तक पर चमके सूर्य : राम जन्म पर घंटे-घड़ियाल और शंखनाद से गूंजा मंदिर, पीएम मोदी ने किए लाइव दर्शन

आज रामनवमी के अवसर पर आज अयोध्या में भव्य आयोजन हुआ. लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचे. वहीं आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ. जिसमें सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम के मस्तक पर दिखीं. जनम के बाद भगवान की मंगल आरती उतारी गई. वहीं इस सभी प्रक्रिया को पीएम मोदी ने लाइव देखा. उन्होंने रामलला के दर्शन किए.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया है. उन्होंने लिखा है कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण हैं. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले सूर्य तिलक के लिए ट्रायल किया गया था. जिसमें ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें भगवान के मस्तक पर पड़ी.

Show More

Related Articles

Back to top button