Chhattisgarh
CG में गर्मी की मारः प्रदेश में आसमान से बरस रही आग, स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

रायपुर. भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलें बंद रहेंगी. इससे पहले 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थी, लेकिन गर्मी को देखते हुए अब संशोधन किया गया है.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने फैसले को बदलते हुए छुट्टी का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ये आदेश सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा.

बदला गया था स्कूलों का समय
जारी आदेश से पहले गर्मी को देखते हुए शासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 7.30 से 11.30 तक करने का आदेश जारी किया था.
