कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिला छत्तीसगढ़ के राज्य अतिथि का दर्जा, सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री साय ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को राज्य अतिथि का दर्जा देने की घोषणा की है. सोमवार को सीएम साय मुंगेली के ग्राम चातरखार में आयोजित 108 महाकुण्डीय यज्ञ श्री शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच से इसका ऐलान किया. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया.
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि ‘कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी को राज्य अतिथि का दर्जा देने की भी घोषणा की. साधु-संतों के आशीर्वाद से हम छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज स्थापित कर रहे हैं.’ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो कीदी गारंटी पर विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार बनाई है. उस पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
सीएम ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुंगेली जिले में 108 महाकुण्डीय यज्ञ श्री शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या की धरती है. भगवान राम हमारे भांचा हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को जब नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, तो सबसे अधिक उत्साह छत्तीसगढ़ में देखने को मिला.