National

बच के रहना रे बाबा… रैली के दौरान नेता पर फिर हुआ पथराव, कार्यकर्ताओं ने पत्थबाज को दबोचा, फिर…

लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रचार अभियान जारी है. सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांग रही है. इस बीच पथराव का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक रैली में किसी ने नेता को पत्थर फेंककर मारा. नेता इस हमले से बाल-बाल बचे. इस घटना से कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया.

दरअसल, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जिले में जनसेना पार्टी के नेता और टॉलीवुड एक्टर पवन कल्याण टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी के पक्ष में एक रैली कर रहे थे. इस बीच किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया. हालांकि पवन इस हमले से बाल-बाल बचे. पत्थर उनसे कुछ दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंकने वाले को धर दबोचा और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया.

बता दें बीते 24 घंटे में पत्थरबाजी की ये दूसरी घटना है. रविवार को आंध्र प्रदेश में ही विजयवाड़ा में प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जनगनमोहन रेड्डी के उपर भी पथराव हुआ था. वे अपनी बस से रोड शो कर रहे थे. इस दौरान किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया. जो कि जाकर उनकी भौंह पर लगा. जिससे वो चोटिल हो गए. हालांकि मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. जिसके बाद वे फिर से प्रचार में लग गए.

Show More

Related Articles

Back to top button