
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे थे. इस बीच उन पर पथराव हो गया. सीएम के उपर पत्थर फेंका गया. जिससे वे घायल हो गए. घटना के बाद तुरंत उनका इलाज किया गया. जिसमें डॉक्टरों ने उनके घाव पर टांके भी लगाए हैं.
दरअसल, वाईएसआरसीपी (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी) नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी विजयवाड़ा में रोड शो कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पास में किसी स्कूल से किसी ने सीएम की तरफ पत्थर फेंका. ये पत्थर जा कर सीधे सीएम की बायी आंख के ठीक उपर भौंह पर लगा. जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद बगल में खड़े स्थानीय विधायक ने उनकी भौंह पर पट्टी बांधी.

घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़बड़ी मच गई. जिसके बाद सीएम को तुरंत बस के अंदर ले जाकर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. साथ ही उनके घाव पर दो टांके भी लगाए गए हैं. इलाज होने के बाद सीएम ने दोबारा प्रचार शुरु कर दिया. इधर इस हमले के बाद वाईएसआरसीपी (YSRCP) के सदस्य इसे टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) के द्वारा किया जाना बता रहे हैं. उनका आरोपी है कि टीडीपी गुट ने इस घटना को अंजाम दिया है.