SRH vs GT IPL 2024: हैदराबाद और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानिए Head to Head आंकड़ें में कौन किस पर पड़ा है भारी…

SRH vs GT IPL 2024: आईपीएल का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के लिए काफी अहम मुकाबला होगा. हैदराबाद इस मैच को जीतकर टॉप-4 के रेस में प्वाइंट टेबल पर ऊपर जाना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस के लिए ये मुकाबला महज औपचारिकता ही होगा, क्योंकि गुजरात टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुका है. प्वाइंट टेबल पर हैदराबाद 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है. गुजरात 11 अंक के साथ 8वें पोजिशन पर है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज खूब रनों की बारिश करते हैं. यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. इस मैदान में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है. हैदराबाद ने आईपीएल के कुल 73 मैचों की मेजबानी की, जिसमें मेजबान टीम ने 38 मैच जीते और मेहमान टीम को 35 मैचों में जीत मिली.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. जहां गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं हैदराबाद की टीम को केवल 1 मैच में ही जीत नसीब हुई है.
दोनों टीमों की संभावित-11
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
गुजरातः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.