NationalPolitics

‘अपनी औकात में रहो, BJP का एजेंट बनने का काम मत करो’, जब भरे मंच से लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक है. सभी दल प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान अक्सर विपक्षी दल ईडी-आईटी, ईवीएम और अधिकारियों पर बीजेपी का पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं. ऐसा ही नजारा फिर देखने को मिला. इस बार सपा लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाया है. उन्होंने भरे मंच से पुलिस अधिकारियों को औकात में रहने की चेतावनी दे डाली, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि मुरादाबाद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने वाले थे. उससे पहले रुचि वीरा ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों पर सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मैंने अपनी आंखों से देखा है, पुलिस वाले सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हटा रहे हैं.

आगे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, बीजेपी के एजेंट बनने का काम मत करो, तुम्हारे ऊपर लानत है, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, अपनी औकात में रहो’. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा, तुम सब यही रहो, यहां से कोई जाएगा तो मेरे सीने पर पैर रखकर जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button