साउथ सुपर स्टार रजनीकांत ने खुद को बताया भाग्यशाली, जानिए क्यों कहा उन्होंने ऐसा …

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शामिल होकर लौटे सेलिब्रिटी अब अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसमें से एक साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल हैं। एक्टर मंगलवार के दिन चेन्नई वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने यह खुलासा किया की रामलीला की मूर्ति को देखने वाले पहले 150 लोगों में वह भी शामिल थे। यह उनके लिए बेहद ऐतिहासिक पल था।
अपने परिवार के साथ चेन्नई लौटे रजनीकांत बेहद खुश नजर आए। वह अयोध्या के समारोह की दिल खोल कर तारीफ किए। साथ ही यह भी खुलासा किया कि वह राम लला की मूर्ति के ऐतिहासिक अनावरण के गवाह बनने वाले पहले 150 लोगों में से एक थे। उन्होंने तमिल में कहा, “मुझे बहुत अच्छे दर्शन हुए। राम मंदिर खुलने के बाद, मैं (रामलला की मूर्ति) देखने वाले पहले 150 लोगों में से एक था, और इससे मुझे बहुत खुशी हुई.
आगे एक्टर ने कहा की यह आध्यात्मिक आयोजन था राजनीति नहीं। हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है, और इसका हर बार मेल खाना ज़रूरी नहीं है। इस कार्यक्रम में शामिल होना अपने आप में बेहद बड़ी बात थी। उन्होंने कहा की मुझे अयोध्या जाकर बेहद अच्छा लगा और मैं अब हर साल रामलीला के दर्शन करने अयोध्या नगरी जाऊंगा।