
CRIME NEWS: कत्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर लाश को दीवार में चुनवा दिया. हत्यारे ने पुलिस से बचने के लिए मां की गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़कर मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन शातिर पुलिस के चंगुल से बच न सका. पुलिस आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या की वजह जो बताई पुलिस भी जानकर हैरान रह गई.
बता दें कि पूरी घटना मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की है. जहां एक लड़के ने संपत्ति के लालच में अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने घर के दीवार पर ही चुनवा दिया. वहीं शातिर पर जब पुलिस को शक हुआ तो उससे पुलिस ने गुमशुदगी को लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया.

हालांकि, पुलिस ने जब से उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि जायदाद के लालच में मां की हत्या की और उसके बाद शव को दीवार में चुनवा दिया. पुलिस लाश को बरामद करने में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.