… तो अब फंस गए Modi ! वाराणासी में प्रधानमंत्री मोदी को कांटे की टक्कर देंगी किन्नर हिमांगी सखी, होगा कांटे का मुकाबला

Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी से इस बार लोकसभा चुनाव आसान नहीं होने वाला है. पीएम मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती हिमांगी सखी के रूप में हैं. 2024 में हिमांगी सखी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगी. ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा के लिए काफी मुश्किलें हो सकती हैं.
बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. उम्मीदवारों की इस सूची में वाराणसी लोकसभा सीट से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम भी था. वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली हिमांगी सखी ने बताया कि वह किन्नरों के हक के लिए मैदान में उतरी हैं.

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे अंतिम सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. अंतिम दौर में होने वाले चुनाव के बावजूद भी अभी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र को लेकर चुनावी हलचल और लोगों की दिलचस्पी बढ़ती चली जा रही है. ऐसा एक बार फिर इसलिए देखने को मिला, क्योंकि नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरने की घोषणा किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कर चुकी हैं.