Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी: दादी और पोती को कुल्हाड़ी से काटा, फर्श पर खून से सनी थी दोनों की लाशें…

Grandmother and granddaughter murder with an ax in Durg: दुर्ग जिले के गनियारी गांव में बुधवार देर रात डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घर में घुसकर सो रही दादी और उसकी पोती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई।

Grandmother and granddaughter murder with an ax in Durg: घटना के वक्त दोनों घर पर अकेले थे। सुबह जब परिजन पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है.

यहां गनियारी गांव में राजबती साहू (62) और उनकी पोती सविता साहू (17) एक साथ रहती थीं। उनके परिवार के अन्य सदस्यों के भी पास में ही घर हैं। सविता 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों पर कुल्हाड़ी से गंभीर वार किए गए।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोती का शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला, जबकि दादी का शव बरामदे में मिला। राजबती साहू के गांव में चार घर हैं, जहां उनके चार बेटे अलग-अलग घरों में रहते हैं। उनका परिवार मुख्य रूप से खेती से जुड़ा है।

Grandmother and granddaughter murder with an ax in Durg: हत्याकांड की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी, सीएसपी और क्राइम टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button