नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुकिए, आने ही वाला है ये धांसू सेट

Samsung 17 मई में Galaxy F55 5G लॉन्च करने जा रहा है. जिसे सैमसंग की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे-जैसे इस फोन की लॉन्चिंग पास आ रही है, इसे लेकर कई बातें सामने आ रही हैं.

ये फोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट वायर चार्जर दिया गया है. हालांकि अभी कई फीचर्स सामने नहीं आए हैं. आने वाले दिनों में इसके और स्पेसिफिकेशन सामने आएंगे.
सैमसंग द्वारा शेयर की गई प्रीव्यू इमेज के आधार पर, अपकमिंग गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी ए-सीरीज़ और एम-सीरीज़ स्मार्टफ़ोन के जैसा होने वाला है. पीछे की तरफ एक वर्टिकल अलाइनमेंट में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हर कैमरा लेंस को सोने के रंग के मेटल फ्रेम के अंदर घिरा हुआ दिखाया गया है.
स्मार्टफोन के साइड फ्रेम में एप्रीकॉट क्रश रंग के वेरिएंट पर सोने की फिनिश है. दूसरी ओर, रेज़िन ब्लैक रंग के वेरिएंट में इसके फ्रेम पर ब्लैक मेटैलिक फिनिश होगी, जो इसके ब्लैक वीगन लेदर बैक पैनल को कॉम्प्लिमेंट करेगा.