Technology
मार्केट में जल्द आने वाला है Samsung Galaxy S24 FE, जानिए कब होगा लॉन्च

Samsung जल्द ही Galaxy S24 का फैन एडिशन लाने जा रहा है. जो कि साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग ने FE एडिशन पर काम शुरू कर दिया है. इस फोन का कोडनेम R12 है.
Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी जा सकती है और फोन में अलग-अलग मार्केट के हिसाब से चिपसेट दिए जा सकते हैं.
कुछ मार्केट में फोन Snapdragon 8 Gen 3 से संचालित होगा तो कुछ में इसकी एंट्री सैमसंग के खुद के ही Exynos 2400 चिपसेट के साथ होगी. फोन 12जीबी रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आएगा. उम्मीद है कि इसमें पावर के लिए 4,500mAh बैटरी मिलेगी. कैमरा के लिहाज से इसमें एस 24 सीरीज की तुलना में कम ही क्वालिटी मिलेगी. ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है.