बाजार में होने वाली एक और नए मोबाइल की एंट्री, Samsung लाने जा रहा है Galaxy F55 5G, जानिए डिटेल्स

सैमसंग जल्द ही नया फोन लॉन्च कर सकता है. लेटेस्ट टीज से पता चलता है कि फोन वीगन लैदर फिनिश के साथ पेश किया जाएगा. इस फोन को सैमसंग ने कमिंग सून टैगलाइन के साथ टीज किया है. ये नया फोन Samsung Galaxy F55 5G के नाम से बाजार में आएगा.

सैमसंग गैलेक्सी F55 में 1,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD sAMOLED 120Hz स्क्रीन मिल सकती है. हुड के तहत, ब्रांड स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पेश कर सकता है. यह फोन संभवतः एंड्रॉयड 14-आधारित कस्टम वन यूआई स्किन पर चलेगा.
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी F55 में 50MP OIS, 8MP, 2MP का रियर ऑप्टिक्स और 50MP सेल्फी शूटर मिल सकता है. इसमें 25W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है. फोन वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आ सकता है. इसमें इन-डिस्प्ले भी फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है.
क्या हो सकती है कीमत
F55 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है. 8GB + 128GB की कीमत 26,999, 8GB + 256GB की कीमत 29,999 और 12GB + 256GB की कीमत 32,999 हो सकती है. हालांकि सैमसंग ने अभी तक फोन से जुड़ी कोई डीटेल लीक नहीं की है. लेकिन ये सभी संभावित कीमत हैं.